Monday, June 17, 2013

Mundi, Gorakh mundi गोरख मुंडी । मुंडी बूटी

एक अत्यंत उपयोगी और बहुपर्चालित औशोधी का नाम है गोरखमुंडी। यह रक्तशोधक होते हए भी सिर के दर्द में उपयोगी है खासकर सूर्यावर्त रोग में यह चमत्कारी प्रभाव दिखाती है।
     वात रक्त का तो यह काल है।
जब शारीर में कोई स्रावयुक्त त्वकविकार हो या कुछ क्लेद युक्त विकार हो तो इसकी योजना करनी चाहिए।
मुंडी एक कटु पोष्टिक रसायन है।दिमाग़ की स्मरण शक्ति को बढ़ाते हुए आँखो की रौशनी भी बढाती है।
विभिन्न आगंतुज रोगों में यथा विषाणु एवं कीटाणु जन्य रोगों में इसका प्रयोग करना चाहिए।
प्र्योज्यंग--- फल और पंचांग।
मात्रा  युक्तीपुर्वक ।

No comments:

Trusted Ayurvedic Treatment Since 2004 – Safe, Herbal, and Effective for All!

Trusted Ayurvedic Treatment Since 2004 – Safe, Herbal, and Effective for All! Looking for a natural, safe, and effective solution for chroni...